आईएमडी ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10 जनवरी तक दिल्ली,पंजाब,चंढ़ीगढ,हरियाणा,त्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा शिक्षा निदेशालय के तहत सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है। पहले ये स्कूल 9 जनवरी तक के लिए बंद किये गए थे,लेकिन ठिठुरन भरी ठंड की वजह से छुट्टियां बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहले ही बंद है।