दिल्ली- यूं तो आये दिन दिल्ली सरकार गरीब जनता के अधिकारो और हक की बात करते है लेकिन आज भी दिल्ली में कई जगहों पर लोंगो को मीठा पानी तो क्या खारा पानी तक सही से नसीब हो रहा हैं। हम हात कर रहें है दिल्ली के बादली इलाके के सूरज पार्क जे जे कैम इलाके की। यहां के लोग आज भी दिल्ली जैसी जगह पर कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर है। यहां के लोग पिछलें कई सालों से पानी की किल्लत का सामना कर रहें है। इन लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ अमीर लोंगो की होती है गरीबों को कोई नहीं पूछता। हालांकि इसके अलावा भी इस इलाके में कई तरह की दिक्कते है। इलाके के लोगो की शिकायत है कि ना तो यहां पर सहीं से सफाई होती हैं और ना ही शौचालय की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। सप्ताह में 1 दिन पानी आता है वो भी सहीं से नहीं मिल पाता। पानी भरने के लिए हमे मेट्रो के नीचे टोटी से पानी भर के लाना पड़ता है।
इन सब के बीच जो सबसे बड़ा सवाल हैं वह यह है कि जो वादे इलेक्शन के वक्त किए जाते है क्या उनका कोई मायने नहीं? क्या सिर्फ गरीब जनता सरकार के लिए एक वोट बैंक का जरिया मात्र है। क्या जो मूलभूत सुविधाएं जनता के लिए बनी है उन पर गरीब झुग्गी वालें लोगो का हक नहीं। जिन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया जाता है क्या धरातल स्तर पर वह सुविधा मिल भी रही या नहीं। लोगों का कहना है कि कई बार कम्प्लेन करने पर भी कोई इस दिशा में सुनने को तैयार नहीं है।