दिल्ली में क्राइम का स्तर बढ़ता जा रहा है ऐसे में जहां आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आती हैं तो वहीं छोटे दुकानदारों से वसूली करते कुछ लोग आए दिन दिखाई देते हैं ऐसी ही घटना करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास कल घटित हुई जहां कॉटन कैंडी और पापड़ बेचने वाला एक गरीब व्यक्ति अपना सामान बेच रहा था उसी दौरान एक महिला जो पुलिस की वर्दी में थी सामान वसूलती दिखाई दी देखिए पूरा वीडियो The news15 पर।