दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर को लिखा ‘बुली बाई’ ऐप मामले में आपत्तिजनक सामग्री हटाई जाए

0
223
बुली बाई
Spread the love

द न्यूज़ 15

नई दिल्ली | सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर से ‘बुली बाई’ ऐप के बारे में जानकारी मांगी है और पोस्ट की, कि महिलाओं संबंधी आपत्तिजनक सामग्री को हटाया जाए।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने गिटहब प्लेटफार्म पर बनाए गए एक मोबाइल ऐप ‘बुली बाई’ पर उसकी तस्वीर पोस्ट कर उस पर आपत्तिजनक और अश्लील बातें लिखी थी। इस पर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाकर उनका अपमान किया गया है।

इस ऐप पर अनेक महिलाओं की तस्वीरें हैं और इनमें पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मशहूर शख्सियतें हैं। इस मामले का खुलासा एक जनवरी को हुआ और इस पर काफी अश्लील बातें लिखी गई हैं। ‘बुली बाई’ ऐप पर तस्वीरें डालना पिछले वर्ष जुलाई में ‘सुल्ली डील्स’ पर डाली गई तस्वीरों के समान ही है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस पत्र में सॉफटवेयर को विकसित करने वाले प्लेटफार्म गिटहब से बुली बाई ऐप डेवलेपर के बारे में जानकारी मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक जनवरी को उसने बेबसाइट बुलीबाईडाटगिटहबडाटआईओ पर खुद की एक तस्वीर देखी थी जिसके साथ छेड़छाड़ कर उसके लिए अनुपयुक्त बातें लिखी गई थी।

शिकायत में कहा गया है कि यह ऐप अपने आप में ही अशोभनीय हैं और इस पर लिखी गई बातें अपमानजनक हैं जिसका मकसद मुस्लिम महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखना है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जो सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने की साजिश में लिप्त थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here