दिल्ली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
3

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली पुलिस द्वारा सक्रिय ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि सीमावर्ती इलाकों में दर्जी का काम करने की आड़ में स्मैक की सप्लाई करते थे और उनके पास से पुलिस ने 230 ग्राम हाई-क्वालिटी स्मैक बरामद किया है।

पूर्वी दिल्ली डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय नबी के तौर पर हुई है दोनों दोनों लंबे समय से गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहकर दर्जी का काम कर रहे थे, जिसके पीछे उनका असली धंधा नशे की तस्करी का था।

डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर जितेन्द्र मालिक की अगुवाई में गठित टीम ने आनंद विहार बस अड्डे के पास सर्विस रोड से दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दर्जी का काम सिर्फ दिखावे के लिए करते थे। असल मकसद था, स्मैक को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाना. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here