Delhi News : मालवीय नगर में युवक को दौड़ा-दौड़ा चाकू घोंप कर मार डाला

0
218
Spread the love

रक्षाबंधन के अवसर पर साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसके दौड़ा-दौड़ाकर ब्लैड और चाकू मारकर की गई है। परिवार वाले इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हंै कि कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। बॉडी हॉस्पिटल में पड़ी हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा रहा है। जो जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, वह अपने व्यक्तिगत काम में और कागजी कार्रवाई निपटाने में ही लगे हुए हैं। परिवार वालों को न ही कोई गिरफ्तारी की जानकारी दी जा रही है और न ही वारदात के बारे में।

जिस लड़के का मर्डर हुआ है, उसका नाम मयंक पवार बताया गया है। उसकी उम्र 22 साल के आसपास थी। उसके चाचा प्रदीप पवार ने बताया कि उनका भतीजा कल दोपहर 2.00 बजे के बाद घर से निकला था। उसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चल सका है। जब रात में जानकारी मिली और अस्पताल पहुंचा तो वहां पर मयंक के एक दोस्त ने बताया कि पत्थरबाजी हुई थी लेकिन किसके बीच क्या हुआ ? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पता चला है कि एक गार्ड को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही दो तीन और लड़कों को भी पकड़ा गया है।

मयंक की एक रिलेटिव सोनल सिंह ने बताया कि कल रात से हम सब घर वाले परेशान हैं। पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है, न ही कोई कार्रवाई कर रही है। शव अस्पताल में पड़ा हुआ है। अभी तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या की वजह क्या है । इसको लेकर भी कोई साफ नहीं कर पाया है। मयंक के एक चचेरे भाई ने बताया कि देर शाम यह घटना हुई है, जब मयंक के दोस्त ने फोन करके बताया कि उसकेसाथ छीना झपटी हुई है। विरोध करने पर चाकू और ब्लेड से हमला किया गया है।

हमला करने वाले लड़के कौन थे। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। मयंक ने होटल मैनेजमेंट की भी पढाई कर रखी थी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में साउथ डि्ट्रिरक्ट की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया था कि यह पूरा मामला क्या है ? मयंक की हत्या कैसे हुई है ? क्या इसमें कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं ? इसकी कोई जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here