Delhi News : भगत सिंह के बर्थडे को खास बनाएगी दिल्ली सरकार, 50 से ज्यादा जगहों पर लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर

0
176
Spread the love

दिल्ली सरकार स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार भगत सिंह की जयंती के मौके पर 28 सितम्बर को राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर की विशेष व्यवस्था करेगी। एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों खासतौर से युवाओं से रक्तदान की व्यवस्था करने के लिए आने और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में इस मौके पर रक्तदान करने की अपील की।
केजरीवाल ने राजनीतिक दलों से भी यही अपील की है। केजरीवाल ने सभी से रक्तदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि 28 सितम्बर को भगत सिंह की जयंती है, उन्होंने केवल 23 साल की उम्र में देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। उन्होंने युवाओं की कई पीढि़यों को प्रेरित किया है। दिल्ली और पंजाब में आप और हमारी सरकारें भगत सिंह की शिक्षाओं और सिद्धांतों का पालन करती हंै। उन्होंने कहा कि अगर इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो आपको भी ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो आपको भी ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कह मैं मधुमेह जैसे रोगों से पीड़ित न होने वाले लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं देशभर के राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here