Delhi Mcd Mayor Election : आप को झटका, रेखा गुप्ता बीजेपी मेयर पद की उम्मीदवार!

आप को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली एमसीडी के मेयर चुनाव के पद के पत्ते खोल दिये हैं। बीजेपी ने शालीमार गार्डन से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। जानकारी मिल रही है कि पार्टी ने उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए कह दिया है। आज पर्चा भरने का आखिरी दिन है और वह पर्चा दाखिल करने जा रही हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि बीजेपी डिप्टी मेयर पद पर भी चुनाव लड़ने जा रही है। मतलब आम आदमी पार्टी को की वॉकओवर नहीं मिलने जा रहा है।

ऐसे में प्रश्न में उठता है कि आखिर बीजेपी ने बहुमत हासिल करने की क्या रणनीति बनाई है ? तो क्या बीजेपी अंदरखाने बड़ा खेल करने जा रही है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि बीजेपी अपना मेयर कैसी बनाएगी ? क्योंकि मेयर बनने के लिए 137 वोट चाहिए। ऐसे में बीजेपी के 104, 3 निर्दलीय और 7 सांसद के अलावा यदि कांग्रेस के 9 पार्षदों के वोट भी मिल जाये तब भी बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *