Delhi Mandoli Jail : पांच जेल अधिकारी सस्पेंड, छापेमारी में मिले थे 117 मोबाइल

0
200
Spread the love

दिल्ली की मंडोली जेल से बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद होने के बाद जेल विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें दो उप अधीक्षकों एक सहायक अधीक्षक एक प्रधान वार्डर और एक वार्डर को निलंबित कर दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल से बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद होने के बाद जेल विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पांच जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें मंडोली जेल के दो उप अधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रधान वार्डर और एक वार्डर को निलंबित कर दिया है। जेल अधिकारियों के अनुसार सस्पेंड होने वालों में उप अधीक्षक प्रदीप शर्मा और धमेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सनी चंद्रा, हेड वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने सभी जेल अधीक्षकों को तलाशी दल गठित करने और उनकी जेलों में मेबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को पता लगाने का निर्देश दिया है।
15 दिनों में हुई छापेमारी
तिहाड़ जेल संख्या आठ नौ में छापेमारी के दौरान एक दो नहीं बल्कि सात मोबाइल व तीन चाकू कैदियों के पास से बरद हुए हंै। जेल प्रशासन का कहना है गत 15 दिनों के दौरान विभिन्न जेेलों में की गई छापेमारी में 117 मोबाइल बरामद हुए हैं। जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि जेलों में इस तरह की गतिविधियां पाए जाने पर न सिर्फ कैदी बल्कि संबंधित जेल के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पांच में दोषी पाए जाने पर जेल अधिकारी को बर्खास्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here