प्रियंका रॉय
टीचर को गुरू का दर्जा दिया जाता है और सबसे ऊपर समझा जाता है। लेकिन क्या हो अगर टीचर ही हैवान बन जाये ? दरसअल दिल्ली के एमसीडी स्कूल की टीचर का 5वीं कक्षा की छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। दो टीचरो के बीच हो रहे झगड़े मे एक 5वी क्लास की मासूम छात्रा को पहले फ्लोर से नीचे फेंक दिया। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार मामला फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय का है, जहां दो महिला टीचरों के बीच लड़ाई हो रही थी। जिसका गुस्सा एक 5वीं कक्षा की मासूम बच्ची पर उतार दिया गया। पहले तो टीचर ने बच्ची को पेपर कटर से मारा फिर उसे पहले फ्लोर से फेंक दिया। जिसके कारण बच्ची के सिर पर चोट आई है। जिसका इलाज हिन्दु राव अस्पताल में किया जा रहा है। इस पूरी घटना के दौरान स्कूल मे लोगों का तांता लग गया। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले कैंची से उसे मारा उसके साथ ही बच्ची ने आगे रोते हुए बताया कि टीचर उसके बाल भी काट रही थी।
पीड़िता से छत से फेंकने के सवाल पर उसने बताया कि हां लेकिन मैने क्लास में कोई बदमाशी नहीं की थी । वही इस पूरी घटना की जानकारी डीबीजी रोड थाना पुलिस को पीसीआर के जरिये दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों और बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर एमसीडी टीचर को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी टीचर की पहचान गीता देशवाल के रूप में की गई है। फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जारी है, और वह खतरे से बाहर है।