The News15

दरभंगा कांड: जिंदा जलाए गए लोगों के परिवार से मिले पप्पू यादव, CBI जांच की उठाई मांग

दरभंगा कांड
Spread the love

द न्यूज 15 

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जमीन विवाद को लेकर भू-माफिया द्वारा कथित तौर पर भाई-बहन को जिंदा जलाकर मारने की घटना का विरोध बढ़ता जा रहा है। दरअसल, यहां बेखौफ भूमाफियाओं ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए एक मकान पर जबरन कब्जा करने के लिए चार लोगों को जिंदा जला दिया। इसी बीच गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव दूसरी बार पीड़ित परिवार से मिलने दरभंगा पहुंचे. यहां वह पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भू-माफियाओं पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा, ‘महाराजा ने यह जमीन पीड़ित परिवार को दान में दी थी, लेकिन महाराजा के सुपौत्र कपिलेश्वर सिंह ने बिहार सरकार के एक मंत्री और एक जमीन माफिया के साथ मिलकर इसे बेच दिया। जिस भू-माफिया (शिवकुमार) को जमीन बेची गई, उसने स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों और कुछ पत्रकारों को भी पैसे खिलाए…भूमाफिया ने बीस लाख रुपये खर्च किये हैं जिसमें दरभंगा नगर थाने के प्रभारी को चार लाख जबकि एक अन्य बड़े पुलिस अधिकारी को छह लाख रुपए दिए गए। मामले को दबाने के लिए तीन-चार पत्रकारों को भी एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही पप्पू यादव ने मांग की है कि कपिलेश्वर सिंह, भूमाफिया और थाना प्रभारी के बीच की बातचीत के कॉल रिकॉर्ड निकाले जाएं और सरकार कपिलेश्वर सिंह के विदेश जाने पर तत्काल रोक लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में आठ महीने की एक गर्भवती महिला और उसके भाई को जिंदा जलाकर मार दिया गया, इसलिए मामले की विभीषिका को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।
दरभंगा: भूमाफिया ने भाई-बहन को जिंदा जलाया, हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे विपक्षी दल
बता दें कि आग के कारण गर्भवती महिला की कोख में ही उसका आठ महीने का बच्चा मर गया था। यह घटना 10 फरवरी की है। पिंकी के भाई संजय के घर पर कब्जा करने के लिए भूमाफियाओं ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। अब इस घटना के विरोध में विपक्ष और सत्ताधारी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एक साथ सड़क पर उतर गए हैं।
40 लोगों पर एफआईआर, आठ गिरफ्तार : जमीन और मकान पर जबरन कब्जा करने के लिए भूमाफिया बुलडोजर लेकर पहुंचा था। आरोप है कि जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की गई। भूमाफिया के साथ आए लोगों ने न केवल पिंकी के घर में आग लगा दी बल्कि परिवार के लोगों पर भी पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। घटना में चार सदस्य झुलस गए। वहीं गर्भवती पिंकी, उसके पेट में पल रहा आठ महीने का बच्चा, संजय झा की मौत हो गई। दो लोगों का पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है।