द न्यूज 15
लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर जनशोषित समाज पार्टी ने विधानसभा 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया। जनशोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. रमेश चंद खड़क ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव सपा आदि के समक्ष सपा को समर्थन दिया। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के दलितों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले ब्यान एवं उनके गलत मंसूबे पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलित विरोधी वाले कटाश पर आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटव समाज को जसपा द्वारा पूर्णरूप से पूरी कार्यकारणी के साथ लिखित मे समर्थन देने का एलान किया। इस अवसर पर रमेश खड़क ने कहा कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के सिद्धांत लेकर भीम राव अम्बेडकर वाहिनी का गठन किया है, जो आज तक किसी भी राजनीतिक दल नें नहीं किया है। दलित नौजवानो पर विश्वास किया है, बसपा की दलित वोट बैंक की बिक्री बंद हो गई है, जो लोग दलित मान सम्मान की बात कह कर समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते है, वे लोग सपा को बदनाम करने का काम भाजपा के इसारे पर कर रहे है। दलित चिंतक कहने वाले खुद विधायक नहीं बनते, क्यूंकि उनका मंसूबा पैसा कमाने का होता है, जिससे कभी भी समाज की सेवा नहीं होती है,जो अब बसपा की तरह दलित जाटव समाज को बेचना चाहते है , जिसको अखिलेश यादव ने कामयाब नहीं होने दिया, ओर उसी का बदला लेने के लिए चंद्र शेखर रावण अनाप सनाप बयान दे रहा है, जिसका दलित जाटव समाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, जसपा का हर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र मे सक्ष्म है जो सपा ओर उसके सहयोगी दलों को जिताकर पुरे दलित समाज की ओर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा, अखिलेश यादव ने कहा की सपा, जसपा को सम्मान देने का पूर्णरूप से कार्य करेगी, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस सपा समर्थन को रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पि, व, सपा )का अहम प्रयास बताकर जी जान से चुनाव जीतवानें की जिम्मेदारी दी, साथ रहे राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया (सचिव जसपा )कपिल कुमार, मनीष ठाकुर, आर के चौधरी, कुलदीप कुमार जाटव, हर्ष राज कैन, रविन्द्र प्रधान जोगी मौजूद रहे।