द न्यूज 15
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी मेहरबान है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ा दिया है। महंगाई राहत में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार का यह फैसला गत एक जनवरी से प्रभावी है।
खजाने पर पड़ेगा कितना असर : महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर कुल 9,544.50 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बोझ बढ़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
साल में दो बार की जाती है बढ़ोतरी: दरअसल सातवें वेतन आयोग के अनुसार साल में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है। ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर की जाती है। इस बार की बढ़ोतरी एक जनवरी से 30 जनू तक के लिए लागू मानी जाएगी।
समझें वेतन के हिसाब को : अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,500 रुपए है तो उसे 34 फीसदी के हिसाब से 6290 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा। दरअसल अब तक 31 फीसदी के हिसाब से 5735 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी में 555 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।