क्राइम ब्रांच का ऐक्शन, सुबह-सुबह आतिशी के घर पर नोटिस देने पहुंची टीम

0
113
Spread the love

इन दिनों आम आदमी पार्टी पर भारी संकट के बादल छाए हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब शिक्षा मंत्री आतिशी के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची जिस वक्त टीम उनके आवास पर पहुंची उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं थी। उनके ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा गया
पूछने पर पता चला की वह दिल्ली से बाहर थीं, इसलिए आज उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम दोबारा नोटिस देने पहुंची है।दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के उनके आरोपों पर तीन दिनों के अंदर केजरीवाल से जवाब मांगा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम आतिशी के घर से लौट गई है। पिछले हफ्ते की बात करे तो केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। इसके बाद, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है। आतिशी ने कहा, ‘उन्होंने AAP विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।’
जिसके बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की और आरोपों की जांच किए जाने की मांग की। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। हालांकि शुक्रवार को केजरीवाल और आतिशी में किसी को नोटिस नहीं दिया गया, क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here