The News15

भाकपा माले ने जुलूस निकालकर बजट की प्रति जलाई

Spread the love

ताजपुर/समस्तीपुर। भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत शुक्रवार को जुलूस निकालकर बजट का प्रति जलाया‌। इससे पूर्व झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से जुलूस निकालकर बाजार भ्रमण के पश्चात पुनः गांधी चौक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, जवाहर सिंह, सुखदेव सिंह, रवींद्र शर्मा, सुनील शर्मा, संजय कुमार, उपेंद्र शर्मा, मकसुदन सिंह, मो० सयूम आदि ने सभा को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू के डबल इंजन सरकार के बजट में जनता के बुनियादी सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली सड़क, महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर बजट में चुपी साध लिया गया है। बजट में भारी कटौती किया गया है। वहीं बिहार में संघर्षरत तबका आशा, रसोईया, सेविका- सहायिका, कुरियर, ममता, जीविका, सफाईकर्मी, अनुरक्षक, विद्यालय प्रहरी आदि के मांगों को अनसुना कर दिया गया है। उन्होंने आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे लाखों-लाख स्कीम वर्कर को सेवा स्थाई करने और प्रतिमाह 26 हजार रुपए मानदेय भुगतान करने की मांग किया। माले नेता ने कहा कि भाकपा माले के विधायक दल जनविरेधी बजट और बढते आपराध, महिलाओं, बच्ची के साथ दुष्कर्म- हत्या के खिलाफ विधानसभा में विरोध की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर सड़क पर भाकपा माले आन्दोलन कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने, 95 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार योजनानुसार 2-2 लाख रुपए देने और जमीन-आवास उपलब्ध कराने, खूनचूसक स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, बिजली बिल माफ करने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने थूककांड के आरोपी ताजपुर बीडीओ गौरव कुमार को स्थानांतरित करने की मांग की।