Site icon

त्रिपुरा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर माकपा का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली । सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर नई दिल्ली पर से त्रिपुरा की जनता के साथ एकजुटता में और निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन को सीपीआईएम पोलितब्यूरो सदस्य कामरेड प्रकाश करात एवं माकपा नेता के.एम. तिवारी, आशा शर्मा, हनान मौला सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। नोएडा से धरना प्रदर्शन में माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, भीखू प्रसाद, पारस गुप्ता, गुड़िया देवी, रेखा चौहान आदि ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version