Site icon The News15

अम्बेडकर जयंती पर भाकपा-माले की पदयात्रा

-संविधान बचाने का लिया संकल्प
-बंदरा प्रखंड में रामबली मेहता व संजय दास के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

मुजफ्फरपुर/बंदरा।संवाददाता।

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज भाकपा-माले के आह्वान पर बंदरा प्रखंड में एक भव्य पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा संजय कुमार दास के दरवाजे से प्रारंभ होकर बरियारपुर ऊसरा, मोहनपुर होते हुए सभास्थल तक पहुंची। पदयात्रा में बड़ी संख्या में आमजन, कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुईं।

पदयात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान व सामाजिक न्याय की रक्षा के संकल्प को दोहराना रहा।

इस पदयात्रा और सभा में भाकपा-माले के कई पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें अजीत कुमार सिंह (इंकलाबी नौजवान सभा), संजीत कुमार, चिंता कुमारी, चंद्रकला देवी, विषणदेव महतो, आसना कुमारी, प्रीति अंशु, कृष, राजन, सोनू अंजलि सहित अनेक स्थानीय लोग शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय, और हाशिए पर खड़े तबकों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

Exit mobile version