गरीबों के हक की लड़ाई में भाकपा-माले का प्रदर्शन

0
11
Spread the love

अंचल कार्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन

पूसा (समस्तीपुर)। पूसा प्रखंड में गरीबों को 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने और अंचल कार्यालय में जमा किए गए आय प्रमाण पत्र के आवेदनों की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मानस मंदिर से जुलूस निकालकर अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन “घेरा डालो-डेरा डालो” धरना पर बैठ गए। इस आंदोलन का नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि गरीबों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के लिए सरकार का प्रयास नाकाफी है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिससे गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गरीबों को आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
सैकड़ों लोगों की भागीदारी
इस प्रदर्शन और धरने में जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार, रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, भाग्यनारायण राय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही, जिनमें अमृता देवी, रेखा देवी, मनोकामना देवी, रिंकु देवी, सरिता देवी, और प्रमिला देवी समेत अन्य शामिल थीं।
भाकपा-माले ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here