The News15

शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर भाकपा-माले विधायक दल के नेता ने किया माल्यार्पण

Spread the love

पूसा। कल्याणपुर जाने से पूर्व पूसा प्रखंड के पूसा रोड स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅमरेड महबूब आलम, राज्य स्थायी समिति के सदस्य काॅ. बैद्यनाथ यादव, बेगूसराय के माले जिला सचिव दीवाकर कुमार,भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने माल्यार्पण करने के साथ गरीब- मजदूर, किसान, नौजवानों के आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।

इस दौरान भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅमरेड महबूब आलम ने कहा कि खुदीराम बोस का नाम देश की आजादी के लिए कम उम्र में अपने प्राण त्यागने वाले देशभक्तों में शामिल है। भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले खुदीराम बोस, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में महज 18 साल की छोटी-सी उम्र में फांसी का फंदा चूम लिया था। देश की आजादी के लिए 18 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की शहादत ने हिंदुस्तानियों में आजादी की जो ललक पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया बल मिला था।
उन्होंने आगे कहा कि खुदीराम को आजादी हासिल करने की ऐसी लगन लगी कि 9वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर वे स्वदेशी आंदोलन में कूद पड़े थे। इसी क्रांतिकारी जज्बे की बदौलत उनका नाम अमर हो गया।