देश का पहला डिजिटल भिखारी राजू, हार्ट अटैक से मौत

0
54
Spread the love

न्यूज़ फिफ्टीन ब्यूरो

बेतिया । बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब स्टेशन पर भीख मांगते नहीं नजर आएगा। स्टेशन पर राजू को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है।
डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। इसके बाद उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।अस्पताल पहुंचे उसके परिजन ने बताया कि उन्हें लोगों से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
राजू को मंदबुद्धि होने के कारण कोई नौकरी नहीं देता था। तब उसने भीख मांग कर अपना गुजारा करना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि ‘लोगों के पास हर वक्त खुले पैसे नहीं होते हैं, इस कारण मैनें डिजिटल तरीके से पैसा लेना शुरू किया, जिससे मेरी कमाई भी बढ़ गई।
राजू पीएम मोदी के डिजिटल से काफी खुश था और उन्हीं से प्रभावित होकर इस तरह से भीख मांगने का तरीका अपनाया। वहीं वह खुद को लाल यादव का बड़ा फैन भी बताता था। एक वक्त था जब वह लालू यादव की नकल भी करता था और आसपास जहां भी लालू यादव का कार्यक्रम होता था, राजू वहां पहुंच जाता था। लालू यादव ने उसके लिए दो वक्त के खाने का भी रेलवे में पास बनवाया था, जिससे उसे दिक्कत नहीं होती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here