देश बंधा है

0
219
Spread the love

देश बंधा है
कंठ रुंधा है
समय संकुचित
प्राण प्रताड़ित

मर्यादा मर्दित
मन कलुषित
तथाकथित अब
यथाकथित

षडयंत्रों का तंत्र है
भ्रष्टाचार गुरुमंत्र है
नैतिकता की बात है
और नैतिकता पर घात है

बिके हुए सब मन हैं
बिके हुए जीवन हैं
बिके सभी जंगल झरने
बिकी आत्मा लगी मरने

बिकना अब सम्मान है
नीलामी अभिमान है
सज्जनता का छद्म आवरण
ओढे दुर्जन भगवान है

देस मेरा रंगीन है
और ईमानदार गमगीन है
किसी समयकाल की सोचें
तो अपराध ये संगीन है

देश धरा का मोल भाव है
धर्म इसका व्यभिचारी है
सब मौज है रोज़ डकैती
सरकारी है सरकारी है

पुते रंग और खाल को डाले
सियार संत समान है
दीपक और तूफान कथा का
नायक अब तूफान है

डॉ. पीयूष जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here