पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार बेतिया। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के खिलाफ में ईडी के चार्जशीट के विरोध में कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान से हाथों में बैनर लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद, ईडी,सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीएसएनल चौक पहुंचे उसके बाद ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका। वही अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी जी को प्रताड़ित किया जा रहा है यह राजनीतिक द्वेष के कारण हमारे नेता गण को प्रताड़ित किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दिन पर दिन मजबूत हो रही है इसीलिए भाजपा सरकार बौखला गई है, और आने वाले चुनाव में बिहार से सत्ता जाएगी और केंद्र से भी सत्ता जाएगी, समय एक दिन सबका जरूर आता है। आगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांधी परिवार से डरती है इसी डर से राहुल गांधी जी को रोकने के लिए 12 साल पुराने मामले में झूठी कार्रवाई करा रही है। पूर्व उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन खान ने कहा की जब सारा लेन देन बैंक खाते से किया गया है और कंपनी ने कोई लाभ नहीं कमाया तो घोटाले के बात कहां से आ गई, 2012 से जांच के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है लेकिन आज तक जांच एजेंसियो को कुछ हाथ हासिल नहीं हुआ। पुतला दहन में अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अली, मोहम्मद एजाज, विनय यादव, तुफैल अनवर, उमेश पटेल, ब्रह्मानंद पांडे, दिलीप पटेल, अलीम अली, अरशद खान इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेसियों ने ईडी तथा सीबीआई का पुतला फूंका
