Site icon

गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कल्याणी चौक पर आयोजित प्रदर्शन में इसे भारतीय गणतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताया।
अरविंद कुमार मुकुल ने कहा, “गृहमंत्री का बयान संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है। अमित शाह को तत्काल पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”
जिला कांग्रेस प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर हमारे संविधान में निहित समानता, न्याय और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को धूमिल करने का प्रयास संविधान की मूल भावनाओं का अपमान है।”
प्रदर्शन में लोकक्रांति यादव, डॉ. शंभू राम, केदार सिंह पटेल, कौशल किशोर चौधरी, जूही प्रीतम, रेयाज अहमद डेजी, महेंद्र श्रीवास्तव, अब्दुल वारिस सद्दाम, रितेश कुमार सिन्हा, सविता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्रवंशी, मोजक्कीर रहमान, कुणाल सहाय, शबिहुल हसन, लालबाबू, विक्की चौधरी, प्रभात चंद्र, नमण शर्मा, शहजाद अहमद, गोपाल मिश्रा और रंजीत कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version