अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के अहम पद से भी इस्तीफा दिया था। खास बात यह है कि २०२० में ही उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें संगठन स्तर पर बड़े बदलाव की मांग की गई थी। उस दौरान कांग्रेस के भीतर ही जी-२३ समूह चर्चा में आ गया था, जिसमें आनंद शर्मा, मनीष तिवारी समेत कई नेता शामिल थे।
Congress Politics : कांग्रेस के एक और दिग्गज ने छोड़ी पार्टी, गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2022/08/Ghulam-Nabi-Azad-1024x569.jpg)