मुजफ्फरपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है, की 74वीं पुण्यतिथि पर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक मैदान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने सरदार पटेल को भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने बंटे हुए रियासतों को एकीकृत कर एक मजबूत भारत की नींव रखी।
जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने उनके योगदान को सराहते हुए कहा कि सरदार पटेल ने किसानों के अधिकारों के लिए बारडोली सत्याग्रह चलाया, जिससे अंग्रेजों को अप्रत्याशित लगान वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के प्रथम युद्ध के समय देश के गृह मंत्री के रूप में भी अहम भूमिका निभाई।
श्रद्धांजलि सभा में महेंद्र श्रीवास्तव, पं. मधुसूदन झा, डॉ. शंभू राम, केदार सिंह पटेल, त्रिभुवन पटेल, कुणाल सहाय, रितेश कुमार सिन्हा, सविता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्रवंशी, खुर्शीद आलम, प्रभात चंद्र, जावेद खान, हरिनारायण राय, शहजाद अहमद, और अनिल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में नेताओं ने सरदार पटेल की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।