राजद के मंसूबे पर कांग्रेस ने फेरा पानी : मंगल पाण्डेय
TN15
’तेजस्वी को संयोजक बना कांग्रेस ने खेला बड़ा सियासी दांव
पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को बिहार में इंडी एलायंस का स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी का कन्वेनर बना कर एक तरह से राजद के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रबल इक्षा पर कांग्रेस ने अपनी सियासी चाल से विराम लगा दिया है। कांग्रेस को बिहार की राजनीतिक हकीकत मालूम है। वर्षों पहले खिसक चुकी अपनी सियासी जमीन की तलाश के लिए बेचौन कांग्रेस यह भी अच्छी तरह से समझ रही है कि अगर उसने ’’जंगल राज’’ के वारिस का नेतृत्व स्वीकार कर लिया तो बिहार में उसका कोई नामलेवा नहीं बचेगा। श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ एकजुट है। न्याय के साथ विकास, कानून का राज और सुशासन एनडीए सरकार की यूएसपी है। डबल इंजन की सरकार की वजह से आज बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है। बिहार के तरक्कीपसंद जिम्मेवार मतदाता किसी भी कीमत पर बिहार को बेपटरी नहीं होंने देंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि धींगा – मुश्ती के बावजूद कांग्रेस और राजद की मंशा केवल भ्रष्टाचार, अराजकता,लूट-खसोट को बढ़ावा देने, वंशवाद, परिवारवाद को संरक्षित करने के लिए सत्ता हासिल करने की है। वहीं एनडीए की नीति, नीयत और निर्णय बिलकुल स्पष्ट है। बिना किसी भेदभाव के बिहार की 14 करोड़ जनता की सुख-समृद्धि एनडीए की प्राथमिकता है। इसलिए बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है।