दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले की निष्पक्षता से जांच कराने में सहयोग करके अरविन्द केजरीवाल नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि शराब नीति लागू करने के समय से ही कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार पर शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही थी जिसकी सच्चाई दिल्लीवालों के सामने है कि कांग्रेस के दबाव में मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को मंत्री पद से इस्तीफ देना पड़ा।