पश्चिम चम्पारण/बेतिया, बिट्टू कुमार। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 99वीं बर्ष गांठ एवं शताब्दी बर्ष शुरू होने के अवसर पर भाकपा के जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहरा कर तथा शहिद वेदी पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेतिया शहर में बाईक रैली निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए किसान मजदूरों की पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, छात्र नौजवानों की पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जूल्म और शोषण के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा का शताब्दी बर्ष जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए पार्टी कार्यालय बलिराम भवन पहुंचे जहां सभा का आयोजन कर पार्टी के 100 बर्षो के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने जनता के जीवन से जुड़े सवालों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। वही जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा आज सत्ता में बैठी शक्तियां संविधान एवं लोकतंत्र के साथ साथ धर्मनिरपेक्षता को समाप्त करने पर तुली हुई है, गरीबों किसानों, नौजवानों महिलाओं के हक पर लगातार चोट किया जा रहा है, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार सुड़सा की तरह मुह बढाती जा रहीं हैं इसके खिलाफ हम सभी साथी मिलकर संघर्ष तेज करेंगे। इस वर्ष गांठ में आए हुए सभी पार्टी शाखाओं, अंचलों में पार्टी सदस्यता नवीकरण के साथ साथ पार्टी शताब्दी समारोह आयोजित करने नये लोगों खास कर महिलाओं, नौजवानों, अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ कर पार्टी के कतार को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। झंडोत्तोलन एवं सभा की अध्यक्षता पार्टी के बरिष्ठ नेता अहमद अली ने किया, सभा को पार्टी के राज्य नेता विजयशंकर सिंह, जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, बब्लू दूबे, राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, लक्की, सुबोध मुखिया बाबूलाल चौरसिया रंजना चौहान, कृष्ण नन्द सिंह, खलिकुज्जमा, चन्द्रिका प्रसाद, ज्वाला कांत द्विवेदी, कैलाश दास, एन डी तिवारी, तारिक, चन्द्र भूषण सिंह, शिवजी राय, ध्रुव नाथ तिवारी, संजय सिंह, तारकेश्वर सहनी, मदन शर्मा, मोहन यादव राजद सहित कांग्रेस, सी पी एम, माले के नेताओं ने भी संबोधित कर पार्टी के बलिदान, संघर्षों एवं कुर्बानियों को याद किया।