आम लोग जो बन गए खास ! 2023 में खूब फेमस हुए ये लोग

0
137
Spread the love

साल 2023 खत्म होने वाला है और अब बस चंद दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा . वही हर बार की तरह इस बार भी 2023 भी काफी यादगार रहा…. इस साल भारत चंद्रयान मिशन में सफल रहा तो क्रिकेट टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. हां एक चीज जो इस साल बुरी हुई वो बस ये थी की india worldcup न ला पाया वही दूसरी ओर सोशल मीडिया के कारण न जाने कितने लोग फेमस हो गए किसी की निजी ज़िंदगी की चर्चा होती रही तो गाँव का कोई लड़का खेतों में गाते-गाते बॉलीवुड तक पहुँच गया.

आइए नज़र डालते हैं कुछ आम लोगों के चेहरों पर जो साल 2023 के दौरान भारत में ख़ास बने रहे और किसी न किसी वजह से लोगों की ज़ुबान पर रहे.

आदित्य कुमार

बिहार के पटना में छठी क्लास में पढ़ने वाला यह लड़का साल 2023 में सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा. आदित्य का confidence देख सभी लोगों को उसका ये अंदाज खूब पसंद आया । सोशल मीडिया पर आदित्य का ‘आंय’ बोलने का अंदाज़ काफ़ी शेयर किया गया. हालांकि वीडियो में दिखता है कि बात यहीं ख़त्म नहीं होती है. आदित्य से जब दोबारा उसका फ़ेवरेट सब्जेक्ट पूछा जाता है तो वह उत्तर देता है- “बैंगन”.

सीमा हैदर

पाकिस्तान की सीमा हैदर इस साल ख़ूब सुर्खियों में रहीं. उनके उपर फिल्म भी बनी राजनीति में भी उनका नाम जोड़ा गया और यह तक की अभी तक उनके नाम की न्यूज tvs और सोशल मीडिया पर चलते है जिन्हे कहो लोग देखना पसंद करते है । . साल 2019 में पब्जी गेम खेलते हुए सीमा और सचिन के बीच प्यार हो गया था. सीमा अपने चार बच्चों के साथ 13 मई 2023 को भारत पहुँचीं और सचिन के साथ रहने लगीं. सीमा हैदर की शादी साल 2014 में जकोबाबाद के रहने वाले गुलाम हैदर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. बाद में दोनों कराची शिफ्ट हो गए. साल 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले से सऊदी अरब चले गए. यही वो समय था जब सीमा की बातचीत सचिन मीणा से शुरू हुई थी.

मिथिलेश भाटी

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के दौरान ही मिथिलेश भाटी नाम की महिला भी काफ़ी सुर्खियों में रही. सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों और चर्चा में रही. जी हाँ वो dailouge तो आपको याद ही होगा lappu sa sachin *****(विडिओ)****
सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर मिथिलेश ने कई तरह के बयान दिए थे. साथ ही उनको इंटरव्यू के लिए मीडिया के तरफ से काफी ऑफर आए

अंजू

अंजू का मामला भी ठीक उसी दौरान सुर्खियों में आया जब सीमा हैदर भारत की मीडिया में छाई हुई थीं. इनकी कहानी भी सीमा हैदर की तरह है. अंजू भारतीय महिला हैं जो अपने पाकिस्तानी मित्र के प्रेम में जुलाई महीने में राजस्थान की भिवाणी से पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुँच गई. पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के नसरुल्लाह और अंजू के बीच साल 2020 से ही फ़ेसबुक के ज़रिए बातचीत हो रही थी. अंजू की भारत में पहले ही शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं. बाद में अंजू भारत भी लौटी थी.

गब्बर सिंह नेगी

इसी साल दिवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा ढहने से उसमें 41 मज़दूर फंस गए थे. भारत में स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी लगातार इस मामले को कवर कर रहा था. सभी मज़दूरों को आख़िरकार 17 दिनों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था. इन्हीं मज़दूरों में गब्बर सिंह नेगी भी शामिल थे. 51 साल के नेगी फ़ोरमैन के तौर पर सुरंग में काम कर रहे थे। उन्होंने सुरंग में अपने साथियों को काफ़ी हिम्मत दी थी. कई साथी मज़दूरों ने नेगी के हौसले की ज़िक्र किया था.

ज्योति मौर्य

इसी साल के मध्य में उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति के आरोपों के बाद अचानक सुर्खियों में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर उनका मामला कई दिनों तक छाया रहा और इस पर खूब बहस हुई थी. दरअसल उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि SDM बनने के बाद ज्योति मौर्य ने उन्हें छोड़ दिया है. आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पत्नी से चैट का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. एक पक्ष इसे ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का निजी मामला बता रहा था जबकि दूसरा पक्ष ऐसे वीडियो डाल कर ये दावा कर रहा है इस घटना के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नी की आगे की पढ़ाई पर रोक लगा दी है.

नीलम

इस साल 13 दिसंबर को भारतीय संसद भवन और उसके बाहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामला काफ़ी चर्चा में रहा. इसी में संसद भवन के बाहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में ‘नीलम’ नाम की महिला सुर्खियों में छायी रही. नीलम का परिवार हरियाणा के जींद में रहता है. नीलम की माँ के मुताबिक़ उनकी बेटी नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान थी. हालाँकि संसद भवन के अंदर और बाहर हुए इस मामले की जाँच अभी जारी है.

भूपेंदर जोगी

सोशल मीडिया ऐसी चीज है जहां पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है और लंबे समय तक छाया रहता है. इसी तरह इन दिनों  #BhupendraJogi खूब ट्रेंड में है. अब इसके आगे में कुछ बोलुगई नहीं विडिओ दिखाऊ गी (video )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here