आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर,कोल इंडिया के चेयरमैन पी, एम, प्रसाद ने झांझरा क्षेत्र का दौरा किया , झांझरा पहुंचने पर कोल इंडिया चेयरमैन को ईसीएल के तकनीकी निदेशक संचालन निलाद्री राय और क्षेत्र के महाप्रबंधक आर,सी , महापात्रा ने स्वागत किया ,अपने दौरा के क्रम में कोल इंडिया चेयरमैन ने झांझरा का कोयला उत्पादन में इतिहास को दोहराया और चालू वित्तीय वर्ष में झांझरा क्षेत्र से ज्यादा कोयला उत्पादन करने की उम्मीद जताई, उन्होंने कहा की झांझरा क्षेत्र एक बार फिर अपनी कोयला उत्पादन वाली बड़ी राह पर चलने के लिए तैयार हो रही है और चालू वित्तीय वर्ष में झांझरा बहुत अच्छा करेगी,कोल इंडिया चेयरमैन ने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए वृक्षारोपण करने के साथ ऊर्जवान कर्मियो को प्रतोसाहित भी किया ,इस अवसर पर डीजीएम टीके कोले,प्रबंधक एसके सिन्हा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे