किरतपुर थाने के निरीक्षण में सब कुछ ओके मिला सीओ को

0
93
Spread the love

किरतपुर। क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह द्वारा किरतपुर थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी को सब कुछ ओके मिला। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था से क्षेत्राधिकारी संतुष्ट दिखाई दिये।
गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह द्वारा थाना किरतपुर का त्रिमासिक निरीक्षण किया गया। थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें सलामी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने असलहा चलाने और खोलना बांधने में पुलिसकर्मियों की महारत को परखा। मालखाना में जमा शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। कार्यालय, परिसर, भोजनालय, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चैक किया। क्षेत्राधिकार देश दीपक सिंह ने थाना परिसर में लगे वाहनों के अंबार का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज शिव कुमार, एस० आई० विक्रांत यादव, एस० आई० योगेश माही, एस० आई० वसीम अकरम एंव मुख्य आरक्षी वसीम अहमद, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार एंव मुख्य आरक्षी विकास कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here