प्रोटेम स्पीकर पद के लिए विधानसभा सचिवालय से सबसे वरिष्ठ विधायकों के नाम राज्यपाल को भेजे जाते हैं
द न्यूज 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर पद के लिए राज्यपाल को 17 नाम विधानसभा सचिवालय की ओर से भेजे गए हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इनमें से किसी एक नाम पर सहमति जताते हुए वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करेंगी। बता दें की प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों को दिलवातें हैं और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी प्रोटेम स्पीकर ही पूरी प्रक्रिया पर नजर रखतें हैं।
सबसे पहला नाम आजम खान का: प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भेजे गये 17 नामों में सबसे पहला नाम मोहम्मद आजम खान का है। आजम खान रामपुर से 10वीं विधायक निर्वाचित हुएं हैं और यूपी विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। हालांकि आजम खान का प्रोटेम स्पीकर बनना काफी मुश्किल है क्योंकि आजम खान कई मुकदमों में जेल में बंद हैं। आजम खान के बाद यूपी विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक बीजेपी के सुरेश खन्ना, राम पाल वर्मा, सपा के दुर्गा प्रसाद यादव और अवधेश प्रसाद हैं। ये चारों नेता 9वीं बार विधानसभा पहुंचे हैं।
सतीश महाना,राजा भैया का नाम भी शामिल: यूपी विधानसभा में तीन विधायक आठवीं बार निर्वाचित हुएं हैं। बीजेपी विधायक सतीश महाना, रमा पति राम शास्त्री और जय प्रताप सिंह आठवीं बार विधानसभा पहुंचें हैं। तीनों नेता योगी सरकार में मंत्री भी रहें हैं। प्रोटेम स्पीकर पद के लिए राज्यपाल के पास रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का भी नाम भेजा गया है। राजा भैया कुंडा से लगातार सातवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। राजा भैया के साथ सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय, इकबाल महमूद और बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह का नाम भी प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भेजा गया है। ये तीनों नेता सातवीं बार विधायक बने हैं।
शिवपाल यादव, राम अचल राजभर भी प्रोटेम स्पीकर की रेस में: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव छठी बार विधायक निर्वाचित हुएं हैं और शिवपाल का नाम भी विधानसभा सचिवालय सचिवालय द्वारा प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भेजा गया है। कभी मायावती के करीबी रहें और वर्तमान में सपा विधायक राम अचल राजभर और लालजी वर्मा का नाम भी प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भेजा गया है। ये दोनों विधायक भी छठी बार निर्वाचित हुए हैं।
फरीद किदवई और बीजेपी नेता चेतराम का भी नाम प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भेजा गया है। ये दोनों नेता भी छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ ले सकतें हैं। लखनऊ के अटल विहारी वाजपेई स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे।