CM शिवराज सिंह चौहान गोद लेंगे भोपाल के आंगनवाड़ी केंद्र

0
212
आंगनवाड़ी केंद्र
Spread the love

द न्यूज़ 15
भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लें रहे है। उन्होंने अन्य लोगों से भी आंगनवाड़ी को गोद लेने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बाल-विकास और बाल-संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए आह्वान किया कि आंगनवाड़ी गोद लें। वे भी भोपाल में एक आंगनवाड़ी गोद लेंगे। उन्होंने कहा, ‘आओ एक आंगनवाड़ी गोद लें’ का संदेश पूरे प्रदेश में जाये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें। पर्यवेक्षक भ्रमण कर संपर्क एप पर फोटो अपलोड कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्धारित लक्ष्य के तहत बच्चों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात 956 है, जो भारत के लिंगानुपात 929 से अधिक है। बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पूरी मदद करें। क्षमता के अनुसार बच्चों को आगे बढ़ायें। पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं दी जायें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेशभर के बच्चों की पढ़ाई में कमी नहीं रहे। विशेष तौर पर बालिकाओं की विशेष चिंता की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण के लिए विशेष ध्यान दिया जाये। बच्चों को अपराध से बचाने के प्रयास हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here