The News15

तेजस्वी से 17 महीने तबाह थे सीएम नीतीश कुमार : नित्यानंद राय

Spread the love

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से तबाह हो रहे थे,इसलिए वे पुनः एनडीए मे वापस लौटे। तेजस्वी यादव की पार्टी ने सत्रह महीने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया ।

नई दिल्ली से पटना पहुंचने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना मे पत्रकारों से वार्ता मे ये बातें कही ।

पिछले 17 महीनों मे किए कामों का उदाहरण तेजस्वी द्वारा दिये जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो परिवार कि पार्टी है ,जिसके बुनियाद मे भ्रष्टाचार और घोटाला है,वे लूटना जानते हैं । उन्होंने कहा कि वे क्या बोलेंगे उनके कारनामों को पुरा बिहार जानता है। ये लोग नफरत कि राजनीति करनेवाले है और ये सिर्फ अपने परिवार के बारे मे सोंचते है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सदैव अपराधियों को संरक्षण देनेवाले लोग क्या बोलेंगे । उनके कारण 17 महीनों मे प्रदेश कि विधि-व्यवस्था चौपट हो गयी ।