The News15

कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सीटू गौतमबुद्धनगर कमेटी ने आयोजित की विचार गोष्ठी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

कामरेड सीताराम के निधन से मेहनतकश आवाम सदमे में शोक की लहर व्याप्त – गंगेश्वर दत्त शर्मा “सीटू” नेता

नोएडा, महिलाओं पर बढ़ती हिंसा व यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ सीटू के राष्ट्रीय आह्वान के तहत महिला कामगारों की सुरक्षा के विषय पर सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने आपसी विचार विमर्श के लिए 12 सितंबर 2024 को सीटू जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सीटू जिला कमेटी की वरिष्ठ नेता कामरेड लता सिंह ने किया तथा संचालन सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड पूनम देवी ने किया। बैठक में रिपोर्ट रखते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड रामसागर ने बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रेखांकित किया। बैठक में कोलकाता के आईजी सरकारी अस्पताल में एक युवा महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या और देश व प्रदेशों में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं की कड़ी निंदा किया गया और मांग किया गया कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी की नेता कामरेड मधु ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर संगठन सीटू पूरे देश में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती के साथ उठा रहा है, उन्होंने कार्यस्थल से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की जरूरत को रेखांकित किया।
बैठक में समापन भाषण रखते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने श्रम कानून में संशोधन करके जो नई श्रम संहिता लाई जा रही है उनमें कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को और कमजोर कर दिया गया है और अधिकांश महिला श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से ही बाहर कर दिया है, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा किया और उपरोक्त हालात के खिलाफ संगठित होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में मौजूद दर्जनों महिलाओं ने विचार विमर्श में हिस्सा लिया। बैठक को सीटू नेता हुकम सिंह, सुनील पंडित, रामस्वारथ, विकास कुमार, ममता देवी, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक में महिला कामगारों को संगठित करने और उनके मुद्दे पर आंदोलन चलाने के लिए 7 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जिसकी संयोजक कामरेड पूनम देवी को चुना गया तथा कमेटी सदस्य मंजू राय, सपना देवी, गुड़िया, सपना देवी, राम स्वारथ सबीना को चुना गया। बैठक के समापन के दौरान मजदूर वर्ग की पार्टी सीपीआई (एम) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम के निधन की खबर सुनकर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई! भारी मन से उनके सम्मान में संगठन का झंडा झुका कर और 2 मिनट का मन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।