भवेश कुमार
हाजीपुर । विरासत की सियासत’ को आगे बढ़ाने और पिता रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के पहले लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से पार्टी प्रत्याशी चिराग पासवान ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान चिराग पासवान खुली गाड़ी के ऊपर बैठकर करीब आधे हाजीपुर शहर का चक्कर लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और लोगों ने जगह-जगह चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया।
चिराग पासवान के रोड शो और नामांकन में एनडीए की एकजुटता भी दिखी। रोड शो में बीजेपी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद चिराग पासवान ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पूर्व उन्होंने पिता को याद करते हुए कहा कि “पापा की कमी महसूस हो रही है. यह पहली बार है, जब पापा के बिना मैं नामांकन भरने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर के लोगों ने हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा। मैं किसी भी चुनौती या चुनाव को हल्के में नहीं लेता।”
नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग पासवान ने पटना के खगौल में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से हाजीपुर के लोगों ने मेरे पिता को हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वैसे ही मुझे भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।