
छात्रा स्नेहा के नेतृत्व में बच्चों ने सीखा अनुशासन और फिटनेस का मंत्र
वैशाली, संवाददाता।
गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में प्रातःकालीन विद्यालय संचालन के दौरान बच्चों में स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से चेतना सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में कक्षा 4 की छात्रा और पीटी लीडर स्नेहा के नेतृत्व में बच्चे प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास करते हैं।
सत्र के दौरान बच्चों को कदमताल, सावधान-विश्राम, दाएं-बाएं मुड़ना, कमर की कसरत जैसे अभ्यास कराए जाते हैं। इसके साथ ही वेलकम ताली, थैंक्यू ताली, जय हिंद ताली, वर्षा ताली और शोले ताली जैसे रचनात्मक तालियों का अभ्यास भी कराया जाता है, जो बच्चों में उत्साह और अनुशासन का संचार करते हैं।
सुबह-सुबह इन गतिविधियों में भाग लेकर बच्चे न सिर्फ फिट रह रहे हैं बल्कि अनुशासित भी हो रहे हैं। चेतना सत्र के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता साफ देखी जा सकती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सहित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, विभा रानी, विपिन कुमार एवं अन्य शिक्षक भी इस सत्र में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं।
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा आती है और उनका समग्र विकास होता है।