करनाल, (विसु)। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान उत्तम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस , डीएलएसए और नारकोटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया।
रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि मंगलवार को प्लेस ऑफ सेफ्टी में रह रहे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की रेडक्रॉस द्वारा संचालित टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट के माध्यम से भी IDUS(डायरेक्ट इंजेक्टर) को जागरूक किया जा रहा है।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट बच्चों को नशे की लत से बचने के उपाय और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में बारीकी से बताया और नारकोटिक्स विभाग द्वारा नशे का सेवन करने वाले और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे भी बताया ।
सी.जी.एम. इरम हसन ने DLSA द्वारा चलाई जा रही सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया और नशे की तरफ न जाकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से बच्चों को कैरम बोर्ड, बैडमिंटन इत्यादि खेलों का सम्मान भी वितरित किया गया।