पूसा/समस्तीपुर। मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के खान टोला में दो जुड़वा भाई बहन ताहा खान और जुनैरा खान ने 6 वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखकर नजीर पेश की है। इतने कम उम्र में रोजा रखना एक बहुत बड़ी बात होती है, रोजा का महीना बरकत का महीना होता है लोगों को इस बच्चे ने पैगाम दिया है कि इस महीने में रोजा रखें। दोनो बच्चों ने मुल्क में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआ की है।