मुख्य सचिव ने किया मुजफ्फरपुर का दौरा

0
12
Spread the love
 मेगा फूड पार्क, बैग और टेक्सटाइल क्लस्टर का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर। मुख्य सचिव बिहार, श्री अमृतलाल मीणा ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क और बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बैग क्लस्टर, टेक्सटाइल क्लस्टर, तथा जीविका दीदी की रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
मोतीपुर में 143 एकड़ में फैले मेगा फूड पार्क का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि यहां दो वेयरहाउस, एक लीची चैंबर, एक बनाना चैंबर, और 10 माइक्रो शेड बन रहे हैं। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और जल्द संचालन शुरू करने पर जोर दिया।
बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर में 53 शेड बनाए गए हैं, जिनमें 42 शेड जीविका दीदियों को आवंटित हैं। प्रत्येक शेड में 25 मशीनें हैं। यहां जीविका दीदियां बैग निर्माण कर निजी कंपनियों को बेचती हैं।
मुख्य सचिव ने जीविका महिला बैग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके उत्पादों को खादी मॉल और अन्य प्राइवेट मॉल में बिक्री के लिए शामिल किया जाए। इसके अलावा, सरकारी स्कूल बैग, पुलिस और होमगार्ड की वर्दी, और अग्निशमन विभाग की वर्दी के निर्माण में इन्हें शामिल करने का सुझाव दिया।
मुख्य सचिव ने जीविका महिलाओं के उद्योग को मजबूत बनाते हुए कंपनी को अगले दो साल में शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने और आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाने की बात कही।
मुख्य सचिव ने दीदी की रसोई का जायजा लिया और वहां बने चाय और पकोड़ों का स्वाद लिया। उन्होंने रसोई के संचालन को बढ़ावा देने और इसे अन्य योजनाओं से जोड़ने के लिए निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने टेक्सटाइल क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। इस इकाई में 600 लोग कार्यरत हैं, जो टी-शर्ट, जैकेट, लोअर, और महिलाओं व बच्चों के परिधान तैयार करते हैं।
मुख्य सचिव ने जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को उज्ज्वला योजना, बीमा, आवास, पेंशन और नल-जल जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर उद्योग निदेशक श्री आलोक रंजन घोष, बियाडा के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्रशेखर सिंह, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा और जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री सुब्रत कुमार सेन समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here