मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान 28 को आयेंगे वैशाली, प्रगति से होंगे रु-बरु

0
12
Spread the love

मोहन कुमार सुधांशु /वैशाली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 28 दिसंबर को प्रगति यात्रा के क्रम मे वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर गाँव स्थित  नगवा गाँव मे आयेंगे। इसके लिये प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। बुधवार को जिला के वरीय पदाधिकारियों ने नगवा गाँव का दौरा कर तैयारी की जायेजा लिया। बतादे की वैशाली विधान सभा के विधायक सिदार्थ पटेल उर्फ़ चुन्नू पटेल का पैतृक घर इसी गाँव मे है। नगवा हाई स्कुल मे मुख्यमंत्री जिले मे हो रहे विकाश योजनाओं की प्रगति का जायेजा लेगे  मुख्यमंत्री के इस दौरे से एक ओर खुश है। वही अधिकांश लोग सरकारी महकमे मे हो रही धाधली के विरुद्ध मुख्यमंत्री को  ज्ञापन सौपने की तैयारी कर रहे है। सबसे ज्यादा शिकायत जिले के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड के सी ओ के के विरुद्ध है। आरोप है की सीओ दाखिल ख़ारिज से लेकर परिमार्जन प्लस मे जानबूझ कर आवेदको को परेशान करते है। यह भी आरोप ज्ञापन मे आरोप लगाया गया है की दलाल के माध्यम से दाखिल ख़ारिज मे मोटी रकम की मांग की जाती है और यह भी धमकी दी जाती है की राशि नहीं दी गयी तो उस दाखिल ख़ारिज को अश्विकृत कर दिया जायेगा। गोरौल से  मथना सड़क का भी मुद्दा उठाये जाने की भी बात हो रही है। लोगो का कहना है की इस सड़क के किनारे दो हाई स्कुल पांच मिडल स्कुल के अलावे करीब आधा दर्जन से ज़्यदा कोचिंग सेंटर निजी स्कुल है। मात्र यह सड़क 10 फीट चौरी है। स्कूलों की छुटी के समय इस सड़क पर छात्र -छतराओ की भी रहती है। कभी भी इस सड़क पर बहुत बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी रहती। सुबह से देर रात तक सैकरो बड़ी छोटी वाहनों का आवागवन रहती है। इसके वबजूद इस सड़क का चौरी करण नहीं कराने की भी बात मुख्यमंत्रि के संज्ञान मे दिया जाने बाला है। यह सब बात तो सामने रखा ही जायेगा क्योंकि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर आरहे है। प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह और एस पी हर किशोर राय सहित अन्य अधिकारयो को स्वयं विधायक श्रीं पटेल  स्थल का मुयायना कराया। आम लोगो का कहना है की सही मे मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा पर यहां आरहे है तो यहां का प्रगति से अवगत जरूर अवगत होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here