Site icon

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व की तैयारियों का लिया जायजा

 पटना में गंगा उत्सव का किया उद्घाटन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर पटना के जेपी सेतु घाट और दीघा गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो और प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके बाद उन्होंने गंगा उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version