Site icon

मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

 ग्रामीण इलाकों को शहरी सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

मुजफ्फरपुर। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिले में ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में 12 मई को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर जिले की 254 सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

 

पुल निर्माण:

 

जिला संचालन समिति, मुजफ्फरपुर द्वारा तीनों प्रमंडलों में कुल 12 पुलों के लिए निविदा 9 मई तक आमंत्रित की गई थी, जिनका निष्पादन 10 दिनों के भीतर कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

 

ग्रामीण सड़क अवशेष योजना:

 

इस योजना के अंतर्गत जिले में कुल 41 नए पथों को स्वीकृति दी गई है, जिनकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की जा रही है।

यह पहल ग्रामीण परिवहन को सुलभ, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। जिले के गांव अब बेहतर सड़क संपर्क के माध्यम से शहरी और प्रशासनिक केंद्रों से सुगमता से जुड़ सकेंगे।

Exit mobile version