Site icon

मुख्यमंत्री ने महाबोधि अतिथिगृह और मेजर ध्यानचंद खेल परिसर का किया उद्घाटन

पटना।दीपक कुमार तिवारी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बोधगया में महाबोधि अतिथिगृह का शुभारंभ किया। उन्होंने वेलकम होटल वाई आई०टी०सी० द्वारा संचालित इस अतिथिगृह का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत उन्होंने भवन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 08 एकड़ क्षेत्र में बने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अतिथिगृह में 120 कमरे बनाए गए हैं, जो देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लंबे समय से इस अतिथिगृह की योजना थी। इसके निर्माण से अब श्रद्धालुओं को ठहरने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध और बोधिवृक्ष की पूजा कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इसके बाद मुख्यमंत्री गया पहुंचे, जहां उन्होंने बिपार्ड परिसर में मेजर ध्यानचंद खेल परिसर का उद्घाटन किया। साथ ही ओपन एयर थियेटर और स्वीमिंग पूल का भी उद्घाटन कर संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया। ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा मलखम्ब, योग और तैराकी के प्रदर्शन हुए, जिनकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बिहार पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन कर रहा है। ये खेल 4 से 15 मई तक पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित होंगे।

 

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे

 

श्री विजय कुमार चौधरी (जल संसाधन मंत्री), डॉ० प्रेम कुमार (सहकारिता मंत्री), श्री जयंत राज (भवन निर्माण मंत्री), श्री राजू कुमार सिंह (पर्यटन मंत्री), डॉ० सुनील कुमार (गया जिला प्रभारी मंत्री), साथ ही अनेक विधायक, विधान पार्षद, सचिवगण एवं वरीय प्रशासनिक अधिकारी।

Exit mobile version