Site icon

Chief Justice : डीवाई चंद्रचूड़ बनेंगे नए चीफ जस्टिस

Chief Justice

Chief Justice : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कानून मंत्री के आग्रह पर अपने उत्तराधिकारी और देश के 50वें चीफ जस्टिस का नाम दे दिया है, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने इसी वर्ष 8 अगस्त 2022 के दिन न्यायमूर्ति का पदभार सम्भांला था।

अब इस पद पर नए चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम भेजा गया है, वर्तमान चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित 8 नवंबर 2022 के दिन रिटायर हो रहे हैं, इसके बाद 9 नवंबर से चीफ जस्टिस का पदभार धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सम्भांल सकते है।

दाएं तरफ देश के पूर्व चीफ जस्टिस NV रमन्ना और बाएं तरफ चीफ जस्टिस यूयू ललित

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को चीफ जस्टिस यूयू ललित को पत्र लिखकर उनसे उत्तराधिकारी का नाम बताने की गुजारिश की थी, जिस पर चीफ जस्टिस यूयू ललित ने डीवाई चंद्रचूड़ का नाम दिया।

चीफ जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें चीफ जस्टिस बने थे। उनसे पहले चीफ जस्टिस के पद पर NV रमन्ना थे।

यह भी पढ़े – क्या है वक्फ बोर्ड और इसके विवाद?

कौन है डीवाई चंद्रचूड़ ? 

13 मई 2016 के दिन जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे, इससे पहले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 31 Oct 2013 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने जज के तौर पर 29 मार्च 2000 से बाम्बे हाईकोर्ट में काम किया था।

देश के 50वें चीफ जस्टिस बनेंगे धनंजय यशवंत चंद्रचूड़

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे। अब उनके बेटे देश के 50वें चीफ जस्टिस बनेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ अपने फैललो को लेकर कई बार चर्चा में रह चुके है, एक मौके पर उन्होंने अपने पिता वाईवी चंद्रचूड़ की ओर से दिए गए फैसले को भी पलट दिया था।

9 नवंबर 2022 से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालने के बाद 10 नवंबर 2024 तक इस पद पर बने रह सकते है।

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।

आपको यह खबर कैसी लगी आप कमेंट बाक्स में हमें बता सकते है। देश और दुनिया की बाकी खबरों के लिए बने रहें The News15 के साथ।

 

Exit mobile version