छत्तीसगढ़: थानेदार पर बंदूक तान क्यों बोले सिपाही- जो भी रोकेगा मार देंगे 

0
173
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। आम तौर पर थाने में मौजूद सिपाही, थानेदार के आदेश पर ही अपना काम करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में सिपाहियों ने एक थानेदार पर ही अपनी बंदूक तान दी। इतना ही नहीं सिपाहियों ने कड़क लहजे में थानेदार से कहा कि अगर रोका तो मार देंगे। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है। राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाने में तैनात दो सिपाहियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही थाना प्रभारी पर बंदूक तान दी थी।
आरोप है कि आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खूटे ने पहले से योजना बना कर थाना परिसर में ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों और थाने के अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी। इन दोनों के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों आरक्षक असामाजिक कार्यों में भी संलिप्त रहते हैं। घटना के दिन थाना प्रभारी ने जब इन सिपाहियों को समझाने की कोशिश की तो इन दोनों ने उनपर बंदूक तान दिया और कहा कि जो कोई भी अगर जुआ खिलवाने से रोकेगा उसे वो गोली मार देंगे।
सिपाहियों की करतूत के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 28 फरवरी 2022 को दोनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद इस मामले की विभागीय जांच भी की गई। जांच प्रभारी प्रदीप जोशी ने थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद इस घटना को सही पाया और अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी थी।
यह भी पता चला था कि दोनों कॉन्स्टेबलों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत ऐसा किया था। इतना ही नहीं उस दिन इन दोनों ने मीडियाकर्मी से भी बदसलूकी की थी। अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने दोनों कॉन्स्टेबलों को बर्खास्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here