पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे, यहां सीएम ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण एवं किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एक संबोधन में सीएम योगी ने बीते दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जुड़े उस वाकये का जिक्र किया, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उनकी नकल उतार रहे थे।
सीएम ने कहा- कुछ लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान कर रहे हैं। खिल्ली उडा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया। उनका वीडियो बना रहे है। सीएम ने केंद्र और राज्य की सरकारों की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार है बोलती कम है, परिणाम ज्यादा देती है।
चौधरी साहेब ने देश के लिए किया काम : सीएम योगी
भूतपूर्व पीएम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चौधरी साहेब ने देश के लिये काम किया था। इससे पहले लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा था कि चौधरी साहब ने अपने समय में अन्नदाता किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने के अभियान को आगे बढ़ाया था।
उन्होंने दावा किया था कि पहली बार देश के अन्नदाता किसानों ने इस बात को महसूस किया है। सीएम ने कहा था कि अगर व्यक्ति ईमानदारी के साथ सही तरीके से आज खेती करता है तो वह घाटे का सौदा नहीं होगा, क्योंकि सरकार की स्कीम उसका संबल बन रही है। सीएम ने कहा था कि यह ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां किसान के परिश्रम और पुरुषार्थ के सामने शासन नतमस्तक होकर सम्मान देता है।
इसके अलावा सीएम ने किसानों को सम्मानित भी किया। इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ पर आज लखनऊ में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 51अन्नदाता किसानों को ट्रैक्टर वितरित हुआ। इस अवसर पर किसानों, कृषि उद्यमियों, FPOs और कृषि वैज्ञानिकों को विकासखण्ड, जनपद व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!