वंशवादियों के बीच अलग से चमक रहे चंद्रशेखर आज़ाद!

0
11
Spread the love
चरण सिंह 
नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद दलित नेता के रूप में उभर रहे हैं। जिस तरह से यह नगीना से सांसद बने, जिस तरह से वह सभी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं। जिस तरह से देशभर के सभी राज्यों में उनको पूछा जा रहा है। उनके पीछे एक बड़ा जनाधार खड़ा हो रहा है। तो कहा जा सकता है कि चंद्रशेखर आज़ाद जहां बसपा मुखिया मायावती के लिए खतरा बनते जा रहे हैं वहीं वंशवादियों को भी ललकारते दिखाई दे रहे हैं। आने वाले समय में वह अखिलेश यादव, राहुल गांधी, आकाश आनंद, तेजस्वी यादव, दुष्यंत चौटाला जैसे वंशवादी नेताओं के सामने अपने को साबित करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल चंद्रशेखर आज़ाद आंदोलनकारी नेता हैं। वह किसानों, मजदूरों और छात्राओं के आंदोलन में जाते रहते हैं। न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देशभर के दलित युवा चंद्रशेखर को अपना आइकॉन मानने लगे हैं। अब बिहार भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति पासवान ने भी कह दिया कि चाहे तेजस्वी यादव हों या फिर अखिलेश यादव दोनों ही नेता अपने प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों में दस हजार की भीड़ नहीं जुटा सकते हैं। चंद्रशेखर आज़ाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र देश के लगभग सभी प्रदेशों में भारी भीड़ जुटा ले जाते हैं। उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात की है।
दरअसल देश में दो सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने तमाम विरोध को झेलते हुए अपने को साबित किया है। मैं बात कर रहा हूं उत्तर प्रदेश नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की। ये दोनों ही सांसद मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने जा रहे हैं। जिस तरह से पप्पू यादव ने पहले लालू प्रसाद और बाद में राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की पर बात नहीं बनी। जिस तरह से चंद्रशेखर आज़ाद ने पूर्णिया से चुनाव लड़ते वक्त उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। जिस तरह से पप्पू यादव समय समय पर एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं और मिलते रहे हैं। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पप्पू यादव और चंद्रशेखर आज़ाद की मीटिंग होने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि चंद्रशेखर आज़ाद और पप्पू यादव मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इस बात को इससे और बल मिल रहा है कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति पासवान ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बिहार के सभी दलित नेताओं को ललकार दिया है। उन्होंने जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और अशोक चौधरी को पूरी तरह से ललकार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here