सीधे खाते में आएंगे डेढ़ लाख रुपये
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले में अब 53,973 गरीबों के आवास का सपना साकार होगा। जल्द ही उन्हें आवास के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मार्च तक सभी आवास को स्वीकृत करते हुए लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाएगी।इससे पूर्व जिले में आवास के लिए 15,243 लक्ष्य तय किया गया था, स्वीकृति के बाद आवास का निर्माण चल भी रहा है।
मोतिहारी में इस बार सरकार ने आवास के लक्ष्य को 53,973 कर दिया है। इस कारण प्रतीक्षा सूची के लाभुकों को अब इसी वित्तीय वर्ष में आवास उपलब्ध हो जाएगा। विभागीय स्तर पर स्वीकृति की प्रक्रिया की जा रही है। अभी 38,730 आवास की स्वीकृति के लिए लाभुकों के नाम की सूची बनाई जा रही है। स्वीकृति के बाद लाभुकों का आवास का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।
पूर्व में स्वीकृत 15243 आवास में 1065 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष का निर्माण कार्य चल रहा है।आवास निर्माण को लेकर सरकारी स्तर पर खास निगरानी रखी जा रही है। जिन लाभुकों को पहली किस्त की राशि मिल गई है उनसे तत्काल काम प्रारंभ कराया जा रहा है। ताकि दूसरी किस्त व तीसरी किस्त देकर आवास को ससमय पूर्ण कराया जा सके।बताया गया कि इसके लिए प्रति सप्ताह अधिकारियों की टीम लाभुकों के संपर्क में है और इसी का परिणाम है कि अधिकतर लोगों ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।
बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत आवास के लिए 1.20 लाख, मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी व लोहिया स्वच्छ बिहार से 12 हजार शौचालय मद में राशि देने का प्रावधान है। इस प्रकार कुल 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।तय समय के अंदर हर हाल में लाभुकों का आवास का निर्माण हो जाए, इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।1065 आवास को पूर्ण कराया गया है। वहीं शेष का निर्माण भी मार्च तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए अधिकारी खास निगरानी कर रहे हैं।
इस संबंध में डीडीसी शंभू शरण पांडेय ने बताया कि आवास योजना के तहत नया लक्ष्य विभाग के स्तर से प्राप्त हुआ है। जल्द ही स्वीकृति देते हुए आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।