अर्द्धसैनिक बलों में भी अग्नि वीर जैसी योजना लाना चाहती है केंद्र सरकार : तेजस्वी यादव

0
53
Spread the love

भवेश कुमार
पटना । केंद्र सरकार अग्निवीर जैसी योजना सीआईएसएफ और एसएसबी में भी लागू करना चाहती है। शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है।

अग्नि वीर योजना देश के युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इस योजना को सरकार अब सीआईएस और एसएसबी जैसे विभाग में भी लागू करना चाहती है जो कि ठीक नहीं है। केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ करके इस तरह की योजनाओं को लागू करना चाहती है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अग्नि वीर योजना में जिस तरह से युवा चार साल तक नौकरी करने के बाद नौकरी से हटा दिए जाते हैं। उसी पैटर्न को अगर इन सब विभागों में लागू किया गया तो निश्चित तौर पर युवाओं के भविष्य के लिए यह ठीक नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here